तीनों िवधायक, डीएम, 50 पत्रकार और अफसरों पर कोरोना का साया

तीनों िवधायक, डीएम, 50 पत्रकार और अफसरों पर कोरोना का साया


 


टर नोएडा। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा आगमन से जिले के लोगों की चिंता बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को मंत्री से मिलने वालों में गौतमबुद्धनगर के तीनों विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, 50 पत्रकार सहित अन्य लोग शामिल थे। ऐसे में अगर मंत्री में कोरोना की पुष्टि हुई तो जिले के लिए परेशानी बढ़ जाएगी।
दरअसल, कनिका के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जयप्रताप सिंह शामिल हुए थे। बृहस्पतिवार को वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 6:45 बजे सड़क मार्ग से नोएडा के सेक्टर-38 के विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस आए। वहां से 10:30 बजे कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जिलाधिकारी के दफ्तर में बैठे। इसके बाद प्रदेश सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के संबंध में कलेक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता की। स्वास्थ्य मंत्री के साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव समेत 50 पत्रकार शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने न्यूज चैनलों को बाइट भी दी। फिर अखिल भारतीय किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, सहसंयोजक वीर सैन, जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी, महासचिव हरेंद्र खारी, सचिव बिजेंद्र नागर, सचिव संदीप भाटी, प्रवक्ता डा. रूपेश वर्मा ने किसानों के मुद्दों पर मिलकर ज्ञापन भी लिया। अंत में मंत्री ने जीबीयू में बने क्वारंटाइन वार्ड का भी जायजा लिया। अब जब शुक्रवार को यह बात सामने आई कि कनिका कोरोना से संक्रमित है तो लखनऊ के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर में हड़कंप है।
--------------
स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की लखनऊ में जांच की जा रही है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे के कदम पर निर्णय लिया जाएगा।