शॉपिंग हब सेक्टर-18 पांच दिन रहेगा बंद

 


शॉपिंग हब सेक्टर-18 पांच दिन रहेगा बंद


शॉपिंग हब सेक्टर-18 मंगलवार से चार दिन रहेगा बंद


 

नोएडा। शॉपिंग हब सेक्टर-18 के व्यापारियों ने बैठक कर बाजार को चार दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार से शुक्रवार तक बाजार को बंद रहेगा। शुक्रवार शाम सेक्टर-18 पुलिस चौकी में पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारियों ने बैठक कर कोरोना के संकट से निपटने की रणनीति बनाई। सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। रविवार को बाजार की सभी दुकानों, शोरूम को बंद करने पर सहमति बन गई है। कोरोना वायरस जिस तरह फैलता जा रहा है, उससे एक दिन नहीं, बल्कि अगले कई दिनों तक एहतियात बरतने की जरूरत है। इसे को ध्यान में रख बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार से शुक्रवार तक बाजार को बंद रखे जाने की आम सहमति बनाई है। हालांकि, दुकान बंद रखने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। सभी से अपील की जा रही है कि इस संकट से निपटने में अपनी भागीदारी निभाएं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर के बाजार बंद रहेंगे। सोमवार को बैंकिंग से जुड़े काम के लिए व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे और मंगलवार से बाजार बंद करेंगे। ऐसे में फिलहाल कुल पांच दिन बाजार बंद रहेगा। इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, संरक्षण सुधीर सिंघल के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।