संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन सतर्क
फिरोजपुर झिरका। कोरेना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में हर 3 घंटे बाद जिला सिविल सर्जन द्वारा रिपोर्ट प्रदेश स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी जा रही है। जिला अस्पताल मांडी खेड़ा में 4 बेड से बढ़ा कर 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। वार्ड में हर 8 घंटे में नए सर्जन की टीम वायरस के लक्षणों की जांच कर रही है। जिला सिविल सर्जन का दावा है कि इससे निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड में पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। विभाग द्वारा 2 आधुनिक एंबुलेंस के अलावा जिले के एक दर्जन प्राइमरी हेल्थ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाथ धोने के लिए विशेष लिक्विड का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा संक्रमण से बचने के लिये विशेष मास्क दिए गए हैं।
जिला सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र सिंह यादव के बताया कि संक्रमण को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सर्जनों सहित 25 स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। जो पूरे जिले में हर संदिग्ध पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से किसी भी रूप से जुड़े कर्मचारियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर को आपात स्थिति से निपटने के लिए %स्टैंड-टू% रहने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के पास संक्रमण रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध है।
टोल फ्री नंबर जारी :
जिला स्वास्थ्य विभाग ने सूचना के लिए टोल फ्री नंबर- 9416012195, 9728473773, 7027855102 जारी किए हैं। इन नंबरों पर दिन-रात कभी भी मरीज व उसके परिजन संपर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। रेडियो मेवात, अल्फाज मेवात पर निरंतर आम नागरिकों को विभाग द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
सरपंचों को किया जागरूक : जिला सिविल सर्जन वीरेन्द्र सिंह यादव में बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के सर्जनों द्वारा सभी सरपंचों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरपंचों से अपील की गई है कि वह अपने-अपने गांवों में नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें, गांव के लोग घबराए नहीं, जुकाम, खांसी, बुखार आने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।
खांसी, जुकाम, बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, साबुन से हाथ धोए, छीकने व खांसी चलने पर रुमाल का उपयोग करें। एक मीटर की दूरी बनाकर रखें और हाथ मिलाने से बचे।